आजादी की गाड़ी और स्टेशन सप्ताह जोधपुर और जैसलमेर स्टेशन पर एक साथ शुरू

  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सैनानियों की चित्र प्रदर्शनी लगाई
  • स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का किया सम्मान

जोधपुर, देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रेलवे द्वारा आयोजित ‘आजादी की गाड़ी और स्टेशन ‘ सप्ताह सोमवार को जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों पर एक साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सैनानियों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन से सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आगाज़ किया। इस दौरान उन्होंने जोधपुर के स्वतंत्रता सैनानी स्व.विष्णु कुमार व्यास की पत्नी लीला व्यास(85),स्व.आशुसिंह की पत्नी सज्जनकंवर(85), स्व. जोरावर मल बोड़ा की धर्मपत्नी सरला बोड़ा(79) और सुरेंद्र बोड़ा (60)पुत्र स्व. जोरावर मल बोड़ा का शॉल ओढा माल्यार्पण कर सम्मान किया।

azadi-train-and-station-week-started-simultaneously-at-jodhpur-and-jaisalmer-stations

उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा 23 जुलाई तक प्रतिदिन स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्र 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश को आजादी दिलाने में देश के अनेकानेक वीर सपूतों ने अपना योगदान दिया और अपने वतन की खातिर प्राण तक गंवा दिए। राजस्थान और विशेषकर मारवाड़ का आजादी आंदोलन में विशेष योगदान रहा है और यहां के स्वतंत्रता सैनानियों के आजादी आंदोलन में दिए गए उल्लेखनीय योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराने और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।

इसके तहत रेल मंत्रालय के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ सप्ताह की विशिष्ट प्रस्तुति की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 18 से 23 जुलाई तक सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। आजादी आंदोलन में जोधपुर और जैसलमेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इसके मद्देनजर जोधपुर मंडल की ओर से जोधपुर और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों पर स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है तथा इन पर उनके द्वारा आजादी आंदोलन में दिए गए योगदान का संक्षिप्त विवरण भी उल्लेखित किया गया है।

सप्ताह के दौरान देशभक्ति नुक्कड़ नाटक का मंचन,आजादी का अमृत महोत्सव की थीम का सेल्फी प्वाइंट का प्रदर्शन, ज्ञानोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति कविता पाठ और भाषण, देशभक्ति का रैली का आयोजन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीदों को याद किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेल यात्रियों में देशभक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके तहत जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर देशभक्ति गीतों का ऑडियो व वीडियो माध्यमों से प्रसारण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वस्तुतः इस आयोजन का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास से मनाना है। इसके माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों शहीदों की शहादत व भारत राष्ट्र की संकल्पना को अपनी संपूर्ण विविधता व जीवंतता के साथ संजोए रखने का प्रयास है।

चित्र प्रदर्शनी में जोधपुर के स्वतंत्रता सैनानियों गोपाल दास पुरोहित,सूरज प्रकाश व्यास ‘पापा’,अम्बालाल शर्मा, रणछोड़ दास गट्टाणी,मथुरादास माथुर ‘भाजी’,शौकत अली अंसारी, अमर कृष्ण व्यास,रामप्रसाद गांधी,छगनराज व्यास चौपासनी वाला,सुरति प्रकाश गौड़,रामप्रताप शर्मा,संत लाडा राम, कुंवर प्रताप सिंह बारहठ इत्यादि के चित्र लगाए गए हैं। चित्रों के साथ ही आजादी आंदोलन में उनके योगदान का विवरण भी उल्लिखित किया गया है।

कार्यक्रम में भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें दीपक सक्सेना,जयप्रकाश,राकेश पुरोहित,गोविंद टाक,महेश गुर्जर, मनीषा,रेखा,बसंती इत्यादि ने भाग लिया। नमिता चौधरी ने अमर शहीद की आकर्षक रंगोली बनाई।इस दौरान ज्ञानोदय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,स्टेशन डायरेक्टर ललित शर्मा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता सुनील कुमार जांगिड़,मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,सहायक कार्मिक अधिकारी अनिल मोदी,मंडल रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य,एन डब्ल्यूआरईयू के मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास,मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार, यूपीआरमएस के मंडल सचिव एनजे सिंह,जोनल कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा,रेलवे अधिकारी, कर्मचारी उनके आश्रित व आम यात्री उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews