ayurveda-universitys-free-homeopathy-camp-at-junaramdwara-chandpole

आयुर्वेद विवि का जूनारामद्वारा चाँदपोल में निःशुल्क होम्योपैथी शिविर

जोधपुर,डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशन में विश्वविद्यालय के संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी,जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक चिकित्सकों की टीम द्वारा मंगलवार को जूनारामद्वारा चाँदपोल में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें होम्योपैथी चिकित्सालय से डॉ.नितेश जांगिड़ (सहायक आचार्य),डॉ. विक्रांत त्रिपाठी(सहायक आचार्य) नर्सिंग कर्मचारी गोविंद,सहायक रामेश्वर ने सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन कराने में योगदान दिया। शिविर में कुल 72 शहरवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- सनातन संस्कृति को भारत के संत और मीडिया बचा सकते हैं

इस शिविर में मुख्यतः बुखार,खासी, जुखाम,आँखों में दर्द,जोड़ो में दर्द एवं लालिमा,सरदर्द,चर्म रोग,रक्त की कमी से ग्रसित रोगी मिले। उक्त रागों के परामर्श के साथ भीषण गर्मी में होने वाले रोगों जैसे दस्त,घबराहट,उल्टी इत्यादि लक्षणों एवं मौसमी बिमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। संत अमृतराम के सान्निध्य में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews