जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम-सिंघवी
साइबर अपराध पर सेमिनार
जोधपुर, साइबर अपराधों की लगातार वृद्धि के बीच आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी और इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप एंड स्किल डवलपमेंट द्वारा चलाए जा रही जागरूकता कार्यक्रम के तहत जोधपुर के सोहनलाल मनिहार गर्ल्स सीनियर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ विद्यार्थियों को सावधान और सजग रहने की सीख दी गई।
सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में चलाए गए इस अभियान में साइबर अपराध से होने वाले नुकसान और साइड इफेक्ट की जानकारी दी जा रही है। नेशनल सिक्योरिटी डेटाबेस की इंटरवेंशन ऑफिसर अमृता एस दूदिया ने मुख्य वक्ता के रूप में सेमिनार में कहा कि, जिस तेजी से साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं उसके चलते आमजन के लिए यही संदेश है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।
फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फंड, लाटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी, ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों की बढ़ती जा रही संख्या चेतावनी देती नजर आती है कि अभी भी नहीं समझे तो साइबर अपराध के शिकार होने से कोई बच नहीं पाएंगे। साइबर अपराध से बचने का सबसे महत्वपूर्ण हथियार यही है कि बिना सोचे समझे किसी प्रकार की डीलिंग मोबाइल इंटरनेट या ईमेल पर नहीं करें। जागरुक रहने के साथ सतर्कता भी बरतें।
जागरूकता ही सबसे बड़ा माध्यम
मुख्य अतिथि राष्ट्र्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलसचिव वंदना सिंघवी ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। जिस तरह सोशल साइट्स के माध्यम से साइबर क्राइम किया जा रहा है। इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है।
इस अवसर पर सोहनलाल मनिहार गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य अनीता कक्कड़ को साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता में सहयोग करने के लिए सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों रेणुका मालवीय, कुनिका गुर्जर, अहमद सैय्यद, पुलकित सिंह व अभिषेक चौहान के अलावा सोहनलाल मनिहार स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साह के साथ शिरकत की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews