विवाद में कुल्हाड़ी और दांतली से हमला, दंपती घायल

जोधपुर, शहर के करवड़ स्थित खारडा मेवासा में डूडियों की ढाणी में रहने वाले एक दंपती पर गांव के ही व्यक्तियों ने हमला किया। कुल्हाड़ी व दांतली के किए गए हमले में वे घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। इनके बीच पुराना विवाद होना बताया गया है।

करवड़ पुलिस थाने में डूडियों की ढाणी खारडा मेवासा निवासी श्रवण राम जाट पुत्र बनाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार को वानाराम और उसके कुछ साथी कुल्हाड़ी और दांतली लेकर आए और परिवार पर हमला किया। हमले से परिवादी और उसकी पत्नी जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews