इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत सालावास गांव में जागरूकता शिविर

जोधपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि सालावास गांव दरी उद्योग के लिए विश्व विख्यात है। दरी उद्योग एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा अनुसंधान, शोध एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए विवि बुनकरों की सहायता करेगा। अरबन मिशन के अन्तर्गत सालावास को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया है। रबन मिशन के अन्तर्गत गांव के बुनकरों का पंजीकरण किया जाएगा। तथा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक शिक्षा के द्वारा सशक्त करेगा। शिक्षा रोजगार, व्यावसायिक शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए पंजीकरण डिजिटल किया जाएगा। शिक्षा रोजगार कौशल विकास व्यावसायिक शिक्षा तथा स्वरोजगार के माध्यम से ग्रामीण युवाओं महिलाओं का पंजीकरण करके बुनकर व्यवसाय की नवीन तकनीकों एवं नवाचारी डिजाइनों में दक्ष करके ऑनलाईन मार्केटिंग द्वारा सशक्त किया जाएगा। बुनकरों के कल्याण को लेकर एक पुस्तक तैयार की जा रही है इस पुस्तक का शीर्षक पश्चिमी एवं दक्षिणी राजस्थान में स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर राजस्थान है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा सालावास ग्राम में ग्रामीण कार्ययोजना बनाकर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की एवं राज्य सरकार की विभिन्न कार्ययोजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

Similar Posts