जोधपुर, कोविड की पालना एवं उसके रोकथाम के लिए पुलिस की तरफ से अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाना आरंभ किया है। पुलिस उपायुक्त पूर्व की तरफ से शनिवार को दो हैडकांस्टेबल को रिवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इन्होंने एमवी एक्ट में सर्वाधिक कार्रवाई की थी।
डीसीपी पूर्व धर्मेेद्र सिंह यादव ने बताया कि उदयमंदिर थाने के हैडकांस्टेबल सुमेरचंद की तरफ से 34 वाहनों के एमवी एक्ट में चालान बनाए और महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल शोभाराम ने 65 चालान बनाए। इस पर दोनों को क्रमश: 100-200 रूपए का रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया। रोजाना पुलिस कर्मियों को अच्छे कार्य किए जाने पर सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े :- ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी