निजी अस्पताल में कार्यरत युवक पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास
जोधपुर,शहर के नागौरी गेट स्थित शिवमंदिर रोड रामबाग के समीप मंगलवार की रात में एक युवक पर बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने हमला कर जान लेने की कोशिश की। पीडि़त युवक निजी अस्पताल में काम करता है और रात को अपने घर की तरफ लौट रहा था। इसमें आपसी विवाद की आशंका जताई गई है। नागौरी गेट पुलिस ने हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- अपहरण कर मारपीट किया,सांगरिया में छोड़ा
नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि हरिजन बस्ती नागौरी गेट निवासी नरेश तेजी पुत्र अशोक तेजी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि नागौरी गेट स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है। 2 मई की रात को अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक पर गलत दिशा से होते हुए घर की तरफ लौट रहा था। तब पीछे से एक अन्य बोलेरो गलत दिशा में ही आई। जिसने टक्कर मारने का प्रयास किया। बाद में वह तेजी से रामबाग शिवमंदिर वाली गली में घुस गया तो बोलेरो में आए युवकों ने पीछे से टक्कर मार कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। वह नीचे गिरने से जख्मी हो गया। बोलेरो सवार रोहित कल्ला और उसके साथी थे। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में आपसी विवाद होने का संदेह जताया है। मामला हत्या प्रयास में दर्ज किया गया है। फिलहाल प्रकरण मेें एएसआई मनोहरलाल की तरफ से तफ्तीश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
