जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बोरानाडा स्थित डीपीएस सर्किल के पास में एटीएम पर रूपए निकालने गए ट्रक चालक को महंगा पड़ गया। एटीएम से रूपए नहीं निकलने पर पास में खड़े शख्स ने मदद के नाम पर एटीएम बदल डाला और खाते से 22 हजार रूपए पार कर लिए। घटना शनिवार को हुई थी। दो दिन बैंक की छुट्टी हो गई। अब सीसीटीवी फुटेज से पुलिस बदमाश का पता लागने का प्रयास कर रही है। बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि बालेसर के आगोलाई स्थित कोनरी का रहने वाला धीराराम पुत्र नैनाराम जाट ट्रक चलाता है। वह शनिवार को ट्रक लेकर पाल डीपीएस चौराहा के नजदीक रूका था। फिर पास में ही एक एटीएम पर रूपए निकालने के लिए गया। तब एटीएम से रूपए नहीं निकलने पर पास में खड़े एक शख्स ने मदद के नाम पर एटीएम लिया। इस बीच ट्रक चालक धीराराम ने उसे एटीएम के कोड नंबर भी बता दिए। बदमाश शख्स ने एटीएम से रूपए नहीं निकलने का झांसे देकर मौके से एटीएम को बदल डाला और दूसरा एटीएम कार्ड धीराराम को थमा दिया। बाद में बदमाश ने उसके खाते से 22 हजार रूपए पार कर लिए। अब बोरानाडा पुलिस ने एटीएम में लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज को देख बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।