सीडब्ल्यूसी ने रूकवाए दो बाल विवाह, परिवार को किया पाबंद

लिखित में परिवार ने ली शपथ, टेंट कु र्सियां हटवाई 

जोधपुर, शहर के निकटतर्वी कुड़ी स्थित सेक्टर 9 में रात को बाल विवाह की जानकारी मिली। इस पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य वहां पहुंचे। दो बच्चों को विवाह रूकवाने के साथ मौके से टेंट कुर्सियां आदि हटवाई गई। परिवार को लिखित में शपथ के साथ नोटिस दिया गया। बाल विवाह ना हो इसके लिए पाबंद करवाया गया। सीडब्ल्यू सी के अध्यक्ष डॉक्टर धनपत गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली कि कुड़ी सेक्टर 9 में बाल विवाह का आयोजन चल रहा है। एक बारात आने वाली है जबकि एक की जाएगी। इस पर चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर नईम मोहम्मद, दिनेश राज के साथ बाल कल्याण समिति के सदस्य विक्रम सरगरा एवं लक्ष्मण परिहार आदि वहां पहुंचे। कुड़ी पुलिस को सूचना दी गई। कुड़ी पुलिस का जाब्ता भी गया। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर गुर्जर के अनुसार एक परिवार की बालिका व बालक का विवाह आयोजन होना था। इनके दस्तावेज आदि जांचे गए तो पता लगा कि दोनों ही नाबालिग है। इस पर शादी आयोजन कर्ता को तहसीलदार, पटवारी की मौजूदगी में शपथ लिखवाई गई। उन्हें बाल विवाह आयोजन को लेकर नोटिस दिए जाने के साथ ही पाबंद करवाया गया। यह परिवार मूल रूप से पाली का रहने वाला है। लड़क़ी की उम्र सोलह साल ही थी और लडक़ा भी 18 साल का था। परिवार को उम्र भेद समझाया गया। लड़क़ी की बारात आने वाली थी।

Similar Posts