जोधपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री व सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 80 लाख रुपए की वित्तीय राशि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज को प्रदान की है। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की अभिशंशा पर विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए जिला अस्पताल पावटा में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने के लिए 40 लाख रुपए व सेटेलाइट अस्पताल मंडोर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने के लिए 40 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की अनुशंसा पर जिला परिषद जोधपुर द्वारा प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़े :- ऐतिहासिक कदम यूनिवर्सल हैल्थ बीमा – मुख्यमंत्री