भगवान धन्वंतरी की पूजा के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन

भगवान धन्वंतरी की पूजा के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन

आयुर्वेद फॉर न्यूट्रीशन की थीम पर मनाया आरोग्य सप्ताह

जोधपुर, धन्वंतरी जयन्ती षष्टम आरोग्य दिवस 2021 के तहत आज आयुर्वेद के आदि प्रर्वतक भगवान धन्दतरी जयंती के शुभ अवसर पर सुख, शान्ति, समृद्धि, संतोष और स्वास्थ्य की कामनाओं के साथ भगवान धन्वंतरी पूजन का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय खाण्डा फलसा जोधपुर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जोधपुर मनोहर सिंह राठौड, विशिष्ठ अतिथी क्षेत्रीय पार्षद मधुमती बोडा एवं समाज सेवी भामाशाह गोविन्द सहाय अवस्थी ने भगवान धन्वंतरी 451 का पूजन किया। शर्मा ने बताया की आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अनिता शर्मा ने की।

भगवान धन्वंतरी की पूजा के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधि विधान से समस्त अतिथियों द्वारा आदि प्रर्वतक भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना करते हुए षष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर उपस्थित समस्त कार्मिकों द्वारा धूमधाम हर्षोउल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथी डॉ मनोहर सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य रक्षणम सिद्धांत की विस्तृत व्याख्या करते हुए कार्मिकों से कर्तव्यों की पूर्ण निष्ठा से पालना करते हुए रोगियों की सेवा करने का आह्वान किया।

इस जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में डॉ राज कुमार चौहान, डॉ प्रेमसुख डॉ अरुणा, डॉ मुकेश लोहरा , नर्सिंग अधीक्षक घनश्याम नवल, मदनसिंह राजुरोहित, वरिष्ठ सहायक अब्दुल सलाम चिश्ती, कांता पुरोहित, उमा व्यास, संतोष बोहरा, इन्दु जोशी, बृजकिशोरी, सलीम सुल्तान सुनदा राईका, मंजु टाक, मदनलाल चौहान, सुनिल गौड, रीटा बोहरा, विमला पुरोहित, अनिता बोहरा, पार्वती, प्रभुलाल, सुरेन्द्र सिंह, दुर्गा, शान्ति देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान धन्वतेरी की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अनिता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन घनश्याम नवल ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts