army-recruitment-will-be-held-at-several-centers-in-nine-cities-from-april-17-to-26

17 से 26 अप्रैल तक नौ शहरों के कई केंद्रों पर होगी सेना भर्ती

जोधपुर,मुख्यालय भर्ती कार्यालय जयपुर की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सीईई 2023)17 से 26 अप्रैल तक राजस्थान के नौ शहरों के कई केंद्रों पर होगी। इसमें जोधपुर सहित अजमेर,अलवर, बीकानेर,हनुमानगढ़, जयपुर,कोटा,सीकर और उदयपुर शहर शामिल है।परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वॉइन इंडियन आर्मी (जेआईए) की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया था, उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवारों को हिदायत दी गई है कि वे दलालों के प्रयासों का शिकार न हों, जो उम्मीदवारों को केवल गुमराह करते हैं।

ये भी पढ़ें- गहलोत को कुर्सी बचाने के तरीके आते हैं लेकिन अबला की अस्मत बचाने के नहीं-पूनिया

दलालों से दूर रहने की सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ऐसी दलाली के शिकार होने से बचने के लिए भर्ती के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी को भी अपने मूल दस्तावेज न सौंपे और ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना स्थानीय पुलिस और सेना भर्ती कार्यालय के कर्मचारियों को दी जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews