परीक्षा केन्द्रो एवं संग्रहण स्थलों पर हथियार बंद पुलिस होंगे तैनात

जयपुर, प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा ’रीट’ के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र, संग्रहण स्थानों व प्रश्न पत्रों निर्गमन हेतु हथियार बन्द पुलिस बल तैनात किए जायेगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आने वाले अभ्यार्थियों की चैकिंग हेतु 2 कानि,2 होमगार्ड स्वयंसेवक एवं यथासम्भव 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दिन महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति एवं गश्त की उचित व्यवस्था की जायेगी। जिलों में कानून व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला पुलिस को पृृथकतः कुल 5000 होमगार्ड स्वयं सेवक, 500 बोर्डर होमगार्ड स्वयं सेवक एवं लगभग 50 कम्पनी आरएसी, एमबीसी, एसडीआरफ, हाडीरानी बटालियन उपलब्ध कराई जा रही है।

श्रीवास्तव ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान नकल रोकने के संबंध में पुलिस मुख्यालय स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं तथा एसओजी एवं जिला पुलिस द्वारा पूर्ण निगरानी एवं सतर्कता रखी जा रही है। जीआरपी को सशक्त बनाने हेतु एवं रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा हेतु 4 कम्पनी 1 प्लाटून आरएसी, 650 पुलिस बल एवं 500 होमगार्ड स्वयं सेवक का जाप्ता पृृथक से दिया जा रहा है। इसके साथ ही समस्त जिलों से उनकी मौजूदा नफरी का 70 से 75 प्रतिशत बल इस ड्यूटी हेतु नियोजित किया जा रहा है।

एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने बताया कि प्रत्येक रेंज महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस आयुक्त (जयपुर व जोधपुर) को एसटीएफ तथा एसडीआरएफ का बल रेंज रिजर्व के रूप में प्रदान किया गया है। जिला पुलिस को भी पर्याप्त रिजर्व बल उपलब्ध कराया गया है। महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि हेतु हाडीरानी बटालियन, प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक एवं 370 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवायें भी परीक्षा केन्द्रों पर ली जायेंगी। रेल्वे स्टेशनों, बस स्टेण्डों,राजमार्गों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, राजमार्गों पर पड़ने वाले कस्बों/बाजारों/ढ़ाबों एवं टोल नाकों आदि पर पुलिस गस्त,पिकेट व निगरानी रहेगी तथा अव्यवस्था फैलाने वाले,शांतिभंग करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश समस्त पुलिस अधिकारियों एवं बल को दिए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts