जिम सामान बनाने वाले कारोबारी के मकान में हथियारबंद डकैत घुसे
- सनसनी
- मोबाइल ले गए
- बाइक पर आए चार बदमाश
- दो ने पहन रखा था हेलमेट
- एक ने मास्क एवं एक अन्य ने नकाब
- प्रतापनगर थाने से कुछ आगे हुई वारदात
- सुराग हाथ लगा
जोधपुर,जिम सामान बनाने वाले कारोबारी के मकान में हथियारबंद डकैत घुसे।व्यायाम जिम का सामान बनाने वाले एक कारोबारी के घर में मंगलवार की रात को हथियारबंद डकैत घुस गए। परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे। महिला के चिल्लाने की आवाज पर बदमाश भाग गए। चार लोग थे जो बाद में बाइक पर बैठकर भाग गए। इस घटना से प्रतापनगर के कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार रात में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे। बताया गया कि बदमाश मोबाइल ले गए। पुलिस को बदमाशों का सुराग हाथ लगा है,जल्दी ही इसका खुलासा किया जाएगा।
एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजणा ने बताया कि कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार प्रतापनगर सी-91 में भुवनेश जांगिड़ रहते है। मंगलवार की रात नौ बजे परिवार के सभी लोग घर पर ही थे। दो भाई,पत्नियां और बच्चे भी थे। घर का दरवाजा खुला हुआ था। ऐसे में चार युवक अचानक से घर में दाखिल हो गए। सम्भवतः इनका इरादा बड़ी लूट या डकैती करने का था। मगर घर में मौजूद महिला के चिल्लाने पर चारों युवक भाग गए। घर से कुछ कदम दूरी पर ही इन लोगों ने अपनी बाइक खड़ी की थी। एक एक कर बाहर निकले और बाइक पर बैठकर भाग निकले। एसीपी आंजणा ने बताया कि चार में से दो युवकों ने हेलमेट पहन रखा था और एके ने नकाब एवं मास्क लगा रखा था। इनके हाथ में पिस्टल थी। घर में मौजूद परिजन के महिला के चिल्लाने पर भागते समय मोबाइल ले गए।
प्रतापनगर थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि भुवनेश जांगिड़ जिम का सामान बनाने का कार्य करते है। रात को सभी लोग घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में सुराग हाथ लगा है जल्द की पकड़ लिए जाएंगे। बदमाशों की पहचान के साथ अब इनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। इस बारे में मामला दर्ज किया जा रहा है।
महिलाओं पर तानी थी पिस्टल
बदमाशों ने घर की वृद्ध महिला पर पिस्टल तानी तब उन्होंने शोर मचा दिया। इतने परिवार के लोग आए तो बदमाश बाइकों पर बैठकर भाग निकले।
बदमाशों ने भागते समय फेंक दिय मोबाइल
सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने भागते समय मोबाइल को बीच रास्ते में फेंक दिया,जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। मगर फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढें – पेड़ के नीचे खड़े युवक के पास मिला अफीम का दूध
दो दिन पहले खंजर दिखा कर हिस्ट्रीशीटर ने की लूटपाट
शहर में लुटेरे बेखौफ हो गए हैं। वे अब किसी भी समय वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। दो दिन पहले ही बोंबे मोटर के समीप दामाद ससुर को खंजर दिखाकर मारपीट करते हुए हिस्ट्रीशीटर ने चेन लूटी थी, हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसी हिस्ट्रीशीटर ने पीएफ कार्यालय के सामने भी एक भजनी को लूटा था।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews