हथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित

  • भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (IIHT) जोधपुर

जोधपुर(डीडीन्यूज),हथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित। भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार के अंतर्गत हथकरघा विकास आयुक्त कार्यालय के अधीन एक प्रमुख संस्थान है। हथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 33वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इस डिप्लोमा का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और उद्योग से संबंधित कौशल प्रदान करना है, जिससे वे डिप्लोमा पूर्ण होने के बाद रोजगार के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ.शिवज्ञानम केजे ने दी।

वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार के अधीन हथकरघा विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा विभिन्न पहलों के माध्यम से हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस दिशा में IIHT जोधपुर कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान का उद्देश्य ऐसे कुशल पेशेवर तैयार करना है जो हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग की वृद्धि और विकास में योगदान दे सकें। संस्थान की सुविधाएं और आधारभूत संरचना इस प्रकार विकसित की गई हैं कि छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षण अनुभव प्राप्त हो सके।

भाजपा के विभिन्न मण्डलों से निकाली तिरंगा यात्रा

संस्थान के निदेशक ने बताया कि संस्थान में राजस्थान,मध्य प्रदेश, गुजरात,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब तथा जम्मू एवं कश्मीर से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। पाठ्यक्रम, पात्रता मापदंड एवं प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्थान की वेबसाइट्स www.iihtjodhpur.com तथा www.iiht.ac.in पर जा सकते हैं या 0291 2757115 / 2757480 पर संपर्क कर सकते हैं।