पुरानी पाइप लाइनें बदली जाएगी
मुख्यमंत्री ने दी 62.28 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी
जोधपुर,पुरानी पाइप लाइनें बदली जाएगी। प्रदेश में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण कार्य करा रही है। जोधपुर जिले में भी पानी की पुरानी पाइपलाइनों को बदला और बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेयजल संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए 62.28 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। जोधपुर स्थित लूणी क्षेत्र में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए तखत सागर से कुड़ी (एचओडी) तक ट्रंक मेन पाइपलाइन को बदलने सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- धरतीपुत्र कर रहे समस्याओं के निराकरण की मांग,धरनास्थल पर चल रहा भोजन पानी
यहां 1996-97 में बिछी पुरानी पाइपलाइन को बदलने के साथ लाइन का विस्तार भी किया जाएगा, जिनमें 38.93 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में लूणी क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए घोषणा की गई थी। जोधपुर में दांतीवाड़ा परियोजना के अंतर्गत देवलिया गांव से जालेली फौजदारा तक बड़ी पाइपलाइन जोडकऱ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 23.35 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews