अनुराधा अरोड़ा ने दी अद्भुद कला से महाकुंभ की बधाई
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अनुराधा अरोड़ा ने दी अद्भुद कला से महाकुंभ की बधाई। शहर की जानी मानी कॉफी कलाकार जो देश विदेश में अपनी कॉफी की कला की छाप छोड़ चुकी है,ने कॉफी के झाग पर प्रयागराज में चल रहे 45 दिवस महाकुंभ मेले में स्नान की कलाकृति बना कर महाकुंभ के प्रति अपनी अभिव्यक्ति साझा की है।
इसे भी पढ़ें – नर्सेज नेता भार्गव का सम्मान
उन्होंने सभी को महाकुंभ की बधाई दी। अनुराधा अरोड़ा दूध कॉफी के झाग पर यह कला बनाती है। काफी दूध पर बनाई इस कला के साथ इस कॉफी को पिया जा सकता है। अनुराधा बताती हैं कि वो अपनी कॉफी पर फूड कलर,चॉकलेट, कॉफी पाउडर तथा अलग-अलग तकनीक अपना कर डिजाइन बनाती हैं।
अनुराधा ने कहा महाकुंभ को लेकर देश-दुनिया में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।