ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर के सुनारों की घाटी इलाके में गत 16 अक्टूबर को ज्वैलरी शॉप में हुई चोर के प्रकरण में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए हैं। सदर कोतवाली थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि इस बारे में 17 अक्टूबर को मनोज सोनी पुत्र जुगल किशोर सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। उसकी दुकान से 16 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर आभूषण चोरी कर ले गए।
ये भी पढ़ें- लदान क्षेत्र में आने वाली समस्याएं प्राथमिकता से दूर होगी-पांडेय
थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में एक आरोपी प्रेम उर्फ टेपला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शनिवार को वारदात में शरीक दूसरे आरोपी छोटी भील बस्ती भैरूनाथ कॉलोनी सूरसागर निवासी किशन उर्फ चिड़ी पुत्र सोहलाल भील को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए गए। पुलिस की टीम में एएसआई पृथ्वी सिंह,हैड कांस्टेबल प्रकाशचंद,कांस्टेबल प्रमोद, रमेश कुमार, पुखराज, अक्षय कुमार, महेश कुमार, राजू आदि ने सहयोग दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews