-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी तक बढ़ाया

जोधपुर,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 जनवरी 2023 तक कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- विवाद के बाद टावर पर चढ़ा युवक कूदने की दी धमकी

विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे समस्त पेंशनर्स के वर्ष 2023 के वार्षिक भौतिक सत्यापन के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी से पहले ई-मित्र के माध्यम से करवा लिया जाना चाहिए, जिससे उन्हें नियमित रूप से पेंशन योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews