कमिश्ररेट पुलिस का वार्षिक निरीक्षण 6 मार्च को

डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) जैन करेंगे परेड की अगुवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),कमिश्ररेट पुलिस का वार्षिक निरीक्षण 6 मार्च को। जोधपुर कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षण आगामी 6-7 मार्च को प्रस्तावित है। वार्षिक निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आवासन) आईपीएस बिनीता ठाकुर आएंगी। इसको लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड अभ्यास और तैयारियां जोरशोर से चल रही है।

इसे भी पढ़ें – एरिया डोमिनेशन में पकड़े संदिग्ध लोग व मादक पदार्थ गाड़ियां सीज

रविवार को डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) अमित जैन की अगुवाई में परेड अभ्यास किया गया। एडीसीपी (मुख्यालय) नाजिम अली ने बताया कि संभवतया 6-7 मार्च को होने वाले पुलिस कमिश्नरेट के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड का अभ्यास चल रहा है। वार्षिक परेड की कमांड डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) अमित जैन करेंगे। इसमें पांच प्लाटून की अगुवाई में वार्षिक परेड होगी।

इसमें पहली प्लाटून में कमांडर एडीसीपी (मुख्यालय) नाजिम अली, दूसरी प्लाटून में कमांडर एसीपी (सेंट्रल) मंगलेश चूंडावत, तीसरी प्लाटून में कमांडर सरदारपुरा थाने की एसआई रिंकू,चौथी प्लाटून में कमांडर एसआई (यातायात) सुनिता और पांचवीं प्लाटून में कमांडर महामंदिर थाने के एसआई जसवंत सिंह रहेंगे।