भाविप सरस्वती नगर शाखा के वार्षिक चुनाव सम्पन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),भाविप सरस्वती नगर शाखा के वार्षिक चुनाव सम्पन्न। भारत विकास परिषद सरस्वती नगर शाखा की द्वितीय साधारण सभा की बैठक सुदर्शन सेवा संस्थान में राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें – जीवण माता मंदिर फागोत्सव में झूमे श्रद्धालु

चुनाव अधिकारी गिरीश लोढ़ा के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए सर्वसम्मति से राकेश श्रीवास्तव को अध्यक्ष,डॉ रामदयाल पंकज को सचिव तथा राकेश जालानी को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

इससे पूर्व प्रांतीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने वन्दे मातरम गीत तथा स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव डॉ रामदयाल पंकज ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष डॉ गीतेश्वर वार्ष्णेय ने वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रेम सिंह चौधरी,डॉ प्रतिष्ठा सिन्हा तथा अध्यक्ष ने गीत प्रस्तुत कर माहौल को आनंदित कर दिया। गिरीश ने परिषद के कार्यकलापों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल गुप्ता ने किया। राष्ट्रगान के साथ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।