उम्मेद अस्पताल में एएनसी क्लिनिक नए ओपीडी में शिफ्ट, कलेक्टर ने किया अवलोकन

जोधपुर, शहर के उम्मेद अस्पताल में सोमवार से प्रसव पूर्व जांच एएनसी क्लिनिक को नए ओपीडी में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही शिशु रोग आउटडोर और इमरजेंसी भी न्यू ओपीडी में स्थानांतरित कर दी गई है। रैनोवेशन के बाद पोस्ट नेटल 3 वार्ड का शुभारंभ भी जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कर दिया है।

उम्मेद अस्पताल में एएनसी क्लिनिक नए ओपीडी में शिफ्ट, कलेक्टर ने किया अवलोकन

उम्मेद अस्पताल में रोटरी क्लब इंफिनिटी द्वारा रिनोवेट करवाए गए वार्ड का उद्घाटन हुआ। इस वार्ड को स्वर्गीय पीके जैन की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी मेघमाला जैन ने 30 लाख रुपए की राशि से तैयार करवाया। उम्मेद अस्पताल में तैयार कराये पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के रिनोवेशन कार्य का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर ने किया।

उम्मेद अस्पताल में एएनसी क्लिनिक नए ओपीडी में शिफ्ट, कलेक्टर ने किया अवलोकन

जिला कलेक्टर का अवलोकन

जिला कलेक्टर ने एसी सुविधा युक्त 24 बेड के इस वार्ड का अवलोकन भी किया व रोटरी क्लब व मेघमाला जैन की इस कार्य के लिए सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एसएस राठौड़, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई, डॉ बीएस जोधा,पुणे से डायरेक्टर महेश भाटी, क्लब गवर्नर संजय मालवीय, सचिव वेद प्रकाश पीती,श्रीपत मेहता सुनील जैन सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सुप्रिडेंट डॉक्टर रंजन देसाई ने बताया कि इस वार्ड में वातानुकूलित सुविधा,साइड टेबल, लॉकर सहित पूरे वार्ड में नई टाइल्स व अन्य सुविधाएं विकसित हुई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews