17 हजार 350 करोड़ के निवेश का होगा करार,57 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट-2024
जोधपुर,17 हजार 350 करोड़ के निवेश का होगा करार,57 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित।मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में राज्य की आर्थिक प्रगति एवं रोजगार सृजन की महत्ता के दृष्टिगत राज्य में नवीन निवेश आकृष्ट करने के लिए राइजिंग राजस्थान अभियान को सर्वाधिक महत्व देते हुए देशविदेश के निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए – युवक पर जानलेवा हमला,पथराव किया
इसी कड़ी में स्थानीय निवेशकों को प्रेरित करने के दृष्टिकोण से प्रत्येक जिले में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर के महा प्रबंधक एसएल पालीवाल ने बताया कि राइजिंग राजस्थान की इसी शृंखला के तहत जोधपुर में सोमवार, 4 नवंबर को प्रातः11 बजे इण्डाना पैलेस में इन्वेस्टमेंट मीट का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल विशिष्ठ अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस मीट के दौरान जोधपुर के 289 निवेशकों से एमओयू किया जायेगा। जिससे जिले में 17 हजार 350 करोड़ रुपये का नवीन निवेश आयेगा। जिससे 57 हजार नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
महाप्रबंधक पालीवाल ने बताया कि नये निवेश में सबसे बड़े निवेशक मारवाड सीमेंट कंपनी है। जो 2 हजार 300 करोड़ रुपये का निवेश कर जोधपुर ग्रामीण जिले के घोडावेट गांव में सीमेंट प्लान्ट स्थापित कर रही है। जिसमें 400 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्थानीय उद्यमियों द्वारा एक राईफल निर्माण इकाई का भी प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें 1 हजार 500 करोड़ रुपये का नवीन निवेश होगा और 150 व्यक्तियों को रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि निवेश की दृष्टि से सबसे बड़ा सेक्टर रियल एस्टेट है, जहां पर 3 हजार 732 करोड़ रुपये का निवेश कर 5 हजार 245 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि प्रसंस्करण,सौर ऊर्जा,हैण्डिक्राफ्ट, होटल एवं टूरिज्म,चिकित्सा एवं शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में भी काफी बड़ी मात्रा में निवेश किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि 289 निवेशकों में से 204 निवेशकों के साथ एमओयू उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा किया जायेगा। जिसमें लगभग 8 हजार 940 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भी 85 निवेशकों को प्रोत्साहित किया गया है। जो लगभग 8 हजार 400 करोड़ का निवेश करेंगे इन निवेशकों के साथ नगरीय विकास विभाग एमओयू करेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नवीन निवेशकों एवं प्रमुख उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम के दौरान ‘एक जिला एक उत्पाद” योजना के तहत चयनित उत्पादों के अलावा जोधपुर के विशिष्ट उत्पादों की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,रीको तथा लघु उद्योग भारती एवं जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसियशन एवं सभी प्रमुख औद्योगिक संघों के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।