an-attempt-was-made-to-offer-a-camper-to-the-maternal-uncle-who-went-to-save-the-nephew-in-a-fight

भांजे को मारपीट से बचाने गए मामा पर कैंपर चढ़ाने का प्रयास

  • कैंपर घुसी दीवार में
  • कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त

जोधपुर,बस स्टेण्ड मोगड़ा पर एक युवक से कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। सूचना मिलने पर युवक का मामा वहां छुड़ाने पहुंचा। बदमाशों ने उसके मामा से भी मारपीट की और बोलेरो कैंपर को चढ़ाने का प्रयास किया। गाड़ी दीवार को तोडक़र घुस गई और कई गाडिय़ों को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। पीडि़त की रिपोर्ट पर विवेक विहार पुलिस ने हत्या प्रयास का केस दर्ज किया है। विवेक विहार मोगड़ा निवासी श्रवणराम पटेल पुत्र खेराजराम ने मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें- तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव,धरना प्रदर्शन जारी

रिपोर्ट में बताया कि उसका भांजा विक्रम पुत्र गणपतराम पटेल अपनी स्कूटी से मोगड़ा बस स्टेण्ड की तरफ निकल रहा था। वह दुकान बंद कर घर की तरफ आ रहा था। तब मोगड़ा बस स्टेण्ड के समीप बोलेरों कैंपर में सवार होकर आए धन्नाराम,नरसिंह, मदन आदि ने उसकी स्कूटी को रुकवाया और मारपीट करने लगे। विक्रम के साथ मारपीट की सूचना पर मामा श्रवणराम वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी बुरी तरह मारपीट की। बाद में बोलेरो कैंपर को उस पर चढ़ाने का प्रयास किया। बोलेरो कैंपर बाद में अनियंत्रित होकर दीवार में घुसकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कैंपर के बीच रास्ते आई बाइक और कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। विवेक विहार पुलिस ने घटना में मामला दर्ज करते हुए अब आरोपियों की तलाश आरंभ की है। आरंभिक पड़ताल में बताया गया कि इनके बीच में पुराना विवाद चला आ रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews