पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने का आरोप

जोधपुर, जिले के आसोप गांव में एक परिवार को पंचों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया। सामाजिक रीति रिवाज नहीं मानने पर पंचों ने फरमान जारी कर बहिष्कृत किया। इस पर पीडि़त ने अब पुलिस की शरण ली है।
आसोप पुलिस ने बताया कि सुथारों का बास आसोप निवासी ओमाराम पुत्र किशनाराम मेघवाल ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 1 अक्टूबर को आसोप गांव में ही आसोप निवासी भगवानाराम पुत्र नाराराम और उसके साथियों ने एक खाप पंचायत कर उसके परिवार को सामाजिक रीति रिवाज नहीं माने जाने पर समाज से बहिष्कृत कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews