• अपने किए पर पछतावा हुआ
  • लोगों ने फेसबुक पर कमेेंट से पूछ डाले सवाल

जोधपुर, शहर के एमडीएम अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 200 लोगों की मौत जैसी भ्रामक खबर फेसबुक पर एक  व्यक्ति ने पोस्ट कर  दी थी। जिससे लोगों में एकबारगी तो सनसनी फैल गई। पोस्ट वायरल होने लगी तो पुलिस भी हरकत में आई। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए भ्रामक पोस्ट करने वाले की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश  दिए। जिस पर पुलिस ने भ्रामक पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

Pandit, who posted misleading posts on the death of two hundred people, reached behind bars

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया  कि आरोपी गुलजार नगर भदवासिया निवासी 43 साल के अभिषेक जोशी पुत्र बाबुलाल जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा व एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। इधर इस घटना के बाद पंडित अभिषेक जोशी को अपने किए पर पछतावा भी महसूस हुआ है। फेसबुक पर कमेंट करने के बाद कई लोगों ने भी सवालात कर डाले। उनसे समाचार के सोर्स की बात तक पूछ डाली। जबकि पंडित जोशी का कहना था कि पोस्ट आगे से आई थी। उन्होंने महज फोरवर्ड किया था।

यह भी पढें – संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप