टीकाकरण से ही सुरक्षा
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की महामारी के बचाव का सबसे मजबूत हथियार टीकाकरण है इसलिए समस्त उपखण्ड अधिकारी वेक्सीनेशन को बढावा देने के लिए मिशन मोड पर कार्य करें क्योंकि टीकाकरण से ही सुरक्षा है। बिना टीकाकरण के महामारी के संक्रमण की समस्या विकराल हो सकती है।
जिला कलेक्टर राजीव गांधी सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों व उनकी टीम के साथ वैक्सीनेशन को बढावा देने के संबंध मे आयोजित बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी सिस्टमेटिक अप्रोच के साथ वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी रूप से करें जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संक्रमण से जिले को बचाया जा सके।
उपखण्ड भी मोबाइल वैक्सीनेशन ड्राईव की करें प्लानिंग
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार अनुमत श्रेणी के तहत जोधपुर के शहरी क्षेत्र में मोबाइल वैक्सीनेशन ड्राइव प्रारंभ कर दिया गया है। इसी आधार पर उपखण्ड अधिकारी भी पूरी प्लानिंग के साथ मोबाइल वेक्सीनेशन ड्राईव चलाएं परन्तु ये ध्यान रखें कि मोबाइल वैक्सीनेशन ड्राईव के तहत स्थान चिन्हित कर वहां मोबाइल वैन ले जा कर वैक्सीनेशन गाइड लाईन की पूरी पालना के साथ वैक्सीन लगाएं। टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों को आॅब्जरवेशन में भी रखें। इसके लिए जिला मुख्यालय से एसओपी भी जारी की जा रही है उसकी पूर्ण पालना करें।
वैक्सीन वाॅइल का बिल्कुल भी वेस्टेज ना हो
जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में वैक्सीन वाॅइल्स की एक बूंद का भी वैस्टेज बर्दाश्त नही किया जायेगा। उसके साथ यह भी ध्यान रखें कि वाॅइल के फिजिकल वेस्टेज ना करने के साथ ही डेटा एन्ट्री में भी कोई गलती ना रहे।
अधिकाधिक वैक्सीनेशन कर हर्ड इम्यूनिटी विकसित करना लक्ष्य
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से सम्पूर्ण बचाव के लिए जिले में हर्ड इम्यूनिटी विकसित करना हमारा लक्ष्य है। इसी दिशा में वैक्सीनेटेड परिवारों के घरों के बाहर ‘यह सुरक्षित घर है’ संबंधित पोस्टर चस्पा करें। जिससे अधिकाधिक लोग वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरित भी हों। उन्होंने कहा कि एक एक परिवार वैक्सीनेटेड हो कर पूरे समाज को वैक्सीनेटेड करने में सहयोग प्रदान करेगा जिससे पूरे जिले में हर्ड इम्यूनिटी विकसित की जा सकेगी।
जिला कलक्टर ने की अपील वैक्सीनेशन संबंधी भ्रांतियों से बचें
जिला कलक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन संबंधी नकारात्मकता से बचें। इस बात को समझने की बेहद आवश्यकता है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने की कुंजी है टीकाकरण। इसलिए टीकाकरण के लिए आगे आएं और जीवन रक्षा का फर्ज निभाएं क्योंकि आपके टीकाकरण करवाने से आप स्वंय व आपके परिवार के साथ सम्पूर्ण जिले को इस महामारी से बचाने में आप अपना योगदान दे सकेंगे। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने अपने-अपने उपखण्डों में अब तक की वैक्सीनेशन की प्रगति से अवगत करवाया।
वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए बनाई गई रणनीति भी साझा की। जिला कलक्टर ने भोपालगढ उपखण्ड की वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी रूप से करने की सराहना करते हुए अन्य उपखण्ड अधिकारियों को भी प्लानिंग के साथ वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए प्रेरित किया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी सत्यवीर यादव, सीएमएचओ डाॅ बलवंत मण्डा ने भी अपने अनुभव व सुझाव रखकर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढावा देने के विषय पर विचार विमर्श किया।
ये भी पढ़े – हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा कोविड-19 के तहत सेवा कार्य जारी