डीआरएम मिली रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों से,गणतंत्र दिवस की दी बधाई
- मरीजों को बांटे फल-मिठाई
- शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
- अस्पताल परिसर में किया वृक्षारोपण
जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें फल व मिठाई उपलब्ध करवाई।
अस्पताल के आईसीयू ,सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड और बच्चों के वार्ड में डीआरएम पांडे ने खुद जाकर वहां उपचार के लिए भर्ती मरीजों के हाल चाल पूछे और उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल परिसर के पार्क में उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को मिलजुल कर काम करने का संदेश दिया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन व डॉक्टर गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews