अगले दो दिनों में यूक्रेन से भारत लौट आएंगे सभी छात्र- शेखावत

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यूक्रेन से रविवार शाम तक छात्रों समेत 15,600 भारतीय स्वदेश लाए जा चुके हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगले दो दिन में शेष बचे छात्रों को भी भारत ले आएंगे।

सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की विभीषिका के बीच दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने संकल्प लिया कि एक भी भारतीय को यूक्रेन में नहीं रहने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन गंगा चलाकर छात्रों और अन्य सभी भारतीयों को निःशुल्क वापस लाने का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अब कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां युद्ध जारी होने के कारण कुछ लोग वहां फंसे हुए हैं। भारत सरकार वहां से भी भारतीयों को लाने के लिए प्रयासरत है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के पॉलिटिकल सिस्टम से बातचीत की है। दोनों को संयोजित करके एक कॉरिडोर बनाकर शेष बचे भारतीयों को लाने की कवायद चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews