जोधपुर, सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय द्वारा अखिल भारतीय ब्रह्म नाद संगीत प्रतियोगिता 2021 गायन और वादन विधाओं में तीन आयु वर्ग में रखी गई है। प्रथम आयु वर्ग 1 से 14 वर्ष, दूसरा 15 से 25 वर्ष, तीसरा 26 से अधिक आयु वर्ग। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। जिसमें वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 रखी गई है। इस प्रतियोगिता हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा है। वीडियो वाट्सएप नंबर 9414476545 पर भेज सकते हैं।
संस्थान के प्रवक्ता अखिल बोहरा ने बताया कि वर्ष 2021 को संस्थान के सभी साधक इसे शास्त्रीय संगीत व लोक संगीत के संरक्षण वर्ष के रूप में मनाएंगे। इसी कड़ी में यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है है ब्रह्म नाद संगीत प्रतियोगिता। प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप स्वर ब्रह्मनाद, ताल ब्रह्मनाद व वाद्य ब्रह्म नाद उपाधि से योग्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 147 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां अभी तक उपलब्ध करा दी हैं, जिसमें से शास्त्रीय, उप शास्त्रीय व सुगम गायन की प्रविष्टियां के साथ-साथ वाद्य में सितार, बांसुरी, सारंगी, संतूर, वायलिन,तबला व पखावज इत्यादि विषय में प्रविष्टियां आई हैं। कुछ प्रतिभागियों ने अपनी लोक संगीत की प्रस्तुतियां भी भेजी हैं। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र,उत्तराखंड, गुजरात,पंजाब,राजस्थान व हरियाणा आदि राज्यों से प्रविष्टियां आ गई हैं। राजस्थान में जिन स्थानों से प्रविष्टियां आई हैं उसमें से उदयपुर, बूंदी, ब्यावर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागोर, पाली, अजमेर, बीकानेर, अलवर और कोटा इत्यादि स्थानों से प्रविष्टियां आई हैं। यह प्रतियोगिता विशेष तौर पर गायन में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय व सुगम संगीत पर आधारित रहेगी। वाद्य यंत्र में तीन वर्गीकरण किए गए हैं ताल वाद्यों की अलग, तार वाद्यों की अलग से होगी और सुषिर वाद्य की अलग से प्रतियोगिता होगी।
