विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में ऐश्वर्या कॉलेज को प्रथम स्थान
ऐश्वर्या कॉलेज की छात्रा गरिमा जैन ने जीती अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता
जोधपुर,विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राज्य मानवाधिकार आयोग और महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में “मानव अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण: मिथक अथवा वास्तविकता“ विषय पर आयोजित अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में ऐश्वर्या कॉलेज की छात्रा गरिमा जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में जोधपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतियोगी को पांच मिनट का समय दिया गया जिसमें उन्होंने दिये गये विषय के पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा निर्णायक दल ने उन्हें परख कर अंक प्रदान किए। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार प्रदान किये गये।
पूर्व में भी विभिन्न अन्तर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर के मैनेजमैन्ट आधारित एवं अन्य सहशैक्षणिक प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता रह चुकी गरिमा जैन ने इन प्रतियोगिताओं हेतु अवसर प्रदान करने एवं प्रेरित करने का श्रेय ऐश्वर्या कॉलेज प्रबन्धन,प्राचार्य,विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी सदस्यों को देते हुए कहा कि महाविद्यालय में निर्धारित पाठ्यक्रम की पढाई के अलावा समय-समय पर मैनेजमैण्ट एक्टिविटीज,क्विज,वाद-विवाद,ग्रुप डिस्कशन, प्रैजेन्टेशन, स्किल डेवेलपमैन्ट एक्टिविटी, इण्डस्ट्री विजिट,एक्सपर्ट लैक्चर इत्यादि कई सहशैक्षकणिक गतिविधियां आयोजित की जाती है जिनसे एसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आत्मविश्वास बढता है।
ऐश्वर्या कॉलेज के चैयरमैन भूपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बीबीए की छात्रा गरिमा जैन को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रमाण पत्र एवं 5100 रूपये का नगद पुरस्कार जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से गरिमा ने कॉलेज को गौरान्वित किया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ऋषि नेपालिया ने इस अवसर पर गरिमा के साथ साथ सम्पूर्ण मैनेजमैन्ट संकाय को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित न होकर विभिन्न शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी शिरकत करनी चाहिए ताकि उनका सर्वागीर्ण विकास हो सके।
प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष एवं सभी फैकल्टी सदस्यों ने गरिमा जैन को बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से किताबी ज्ञान के साथ-साथ समान्य ज्ञान तथा नये अपडेट्स के बारे में पता चलता है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में भी सहायक होते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews