रीट को लेकर फिर असंमजस बना

जोधपुर, शिक्षक भर्ती 2021 रीट के बीए स्नातक तीन वर्षीय अंग्रेजी साहित्य विषय के अभ्यर्थियों ने अब अंग्रेजी विषय में 1 वर्षीय एडीशनल सर्टिफिकेट धारियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 से बाहर करने की मांग की। इंग्लिश लिट्रेचर में बेचलर करने वालों का कहना है कि उन्होंने तीन वर्ष तक पढ़ाई कर बेचलर किया। एक वर्षीय एडिशनल सर्टिफिकेट लेने वालों से बेहतर योग्यता रखते हैं।

मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

इस मांग को लेकर बेचलर स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स का कहना है कि सेर्टिफिकेट धारियों को बाहर करने से छात्रों को विषय विशेष की योग्यता रखने वाले अध्यापक मिल सकेंगे। रीट अभ्यर्थी महेंद्र गर्ग ने नई शिक्षा नीति व हाइकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2021 में विद्यालयों में गुणवता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया है तथा इस मामले में न्यायाधीश जोधपुर हाइकोर्ट की डबल बैंच ने ष्टङ्ख/1143(2018) के मामले में एडीशनल सर्टिफिकेट धारकों को अध्यापक भर्ती में अध्यापक बनने के लिए अयोग्य मानते हुए भर्ती से बाहर कर दिया है।

हाईकोर्ट निर्णयानुसार बाहर रखा जाए

रीट अभ्यर्थी महेंद्र गर्ग, रेवत सिंह, प्रधुम्न सिंह, पोलाराम की मांग है कि आगामी रीट तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में अंग्रेजी विषय मे एक वर्षीय एडीशनल सर्टिफिकेट धारकों को हाइकोर्ट के निर्णयानुसार बाहर रखा जाए जिससे बीए तीन वर्षीय स्नातक में विषय विशेष की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन हो सके और छात्रों को विषय विशेष में पारंगत शिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे तो उनका शैक्षिक स्तर भी बढ़ेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews