बारिश के बाद शहर की फिजां घुली ठंडक,तापमान गिरने से गर्मी से मिली राहत
-मौसम का हाल
-रातानाडा में निर्माणाधीन भवन की बालकनी गिरी
जोधपुर,पश्चिमी विक्षोभ का नया तंत्र मंगलवार को फिर बन रहा है। प्रदेश में आंधी,बादल और बारिश की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को विक्षोभ के असर से मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में चली कोहराम मचाती आंधी के बाद हुई बारिश से तापमान गिर कर 30 डिग्री तक आ गया है। गर्मी से लोगों को अब राहत मिली है। आज दोपहर तक फिजां में ठंडक घुली रहने से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। मारवाड़ में फिर से आंधी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इधर शहर में सोमवार की दोपहर में रातानाडा क्षेत्र लोको रोड पर एक निर्माणाधीन भवन की बालकनी गिरने हडक़ंप में मच गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भीतरी क्षेत्र त्रिपोलिया बाजार में एक मकान की दूसरी मंजिल से निर्माण कार्य स्थल से मजदूर नीचे गिर गया। इस बारे में पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। मजदूर को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
पढ़िए रेलवे की खबर- महाप्रबंधक ने बाड़मेर स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं
पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश में आंधी,बादलों और बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग की पूर्व भविष्यवाणी के मुताबिक मंगलवार यानी 30 मई को एक और विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जो मंगलवार को लो प्रेशर होने से आंधी बादल और बारिश की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग में भी बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। इसके लिए आमजन से भी बचाव की अपील जारी की गई है।
जानिए युवक की पूरी कहानी- वृद्धा की हत्या कर चेहरा खाने वाले शख्स का इलाज जारी
जोधपुर संभाग में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक बनी रहने से लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत महसूस हुई है। रविवार को आंधी से कई स्थानों पर टीप टपर,पेड़ पौधे सहित बाप में जीएसएस जमींदोज हो गया था। आफत की आंधी से मारवाड़ में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आज दिन भर गृहणियां धूल मिट्टी की सफाई करती देखी गई। जोधपुर,बीकानेर, नागौर में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
एप यहां क्लिक करके इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews