महाप्रबंधक ने बाड़मेर स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं

– बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए दिए निर्देश
-बचाव और राहत कार्यों का डेमो देखा
-स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में व्यवस्थाएं जांची

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने सोमवार को जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं व सुरक्षा मानकों की जांच की। महाप्रबंधक शर्मा,डीआरएम पंकज कुमार सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा समूचे रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया।

पढ़ें मौसम की जानकारी- तूफानी हवा के बाद शहर में रात तक चली बारिश

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यतः रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में मौजूद रेल यात्रियों से बातचीत कर बेहतर यात्री सुविधाओं के संबंध में सुझाव लिए।महाप्रबंधक ने इस दौरान रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में निर्धारित सुरक्षा मानकों की गहन जांच की और इस संबंध में उपस्थित कार्मिकों की दक्षता भी जांची।उन्होंने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरणों का भी निरीक्षण किया और बचाव व राहत कार्यों का डेमो देखा। इसके साथ ही शर्मा ने वाशिंग लाइन,रनिंग रूम,कोच केयर कॉम्प्लेक्स,दुर्घटना राहत कोच इत्यादि का भी बारीकी से अवलोकन किया और इनके बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण से संबंधित कार्यो की जानकारी ली तथा चीफ लोको इंस्पेक्टर,स्टेशन मास्टर व अन्य स्टाफ से विस्तृत बातचीत और सजग रहकर कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews