किराणा दुकान में गल्ले से रुपए चुराने के बाद दो और दुकानों के ताले तोड़े

  • फुटेज में दिखा एक नकबजन
  • चेहरे पर बांध रखा था रूमाल

जोधपुर,शहर के निकट बोरानाडा मुख्य रोड पर रात में एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटे। किराणा दुकान से नकबजन कुछ नगदी चुरा ले गया। जबकि पास की टेलर शॉप और प्रोपर्टी कार्यालय के ताले तोड़े गए। सीसीटीवी फुटेज में एक नकबजन नजर आया है। जिसकी पुलिस अब हुलिए के आधार पर तलाश में जुटी है। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बोरानाडा मैन रोड पर कुछ दुकानें हैं। जहां रात डेढ़ से तीन बजे के बीच में एक नकबजन वहां आता है। पहले एक किराणा की दुकान के शटर के ताले तोडकऱ प्रवेश करता है। गल्ले से नगदी निकालने के बाद पास मे एक टेलरिंग शॉप और प्रोपर्टी डीलर कार्यालय के ताले तोड़ता है। चोरी किराणा दुकान में हुई है। बाकी दो तीन दुकानों के ताले तोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें- नौ योजनाओं का लाभ एक साथ पाकर मन प्रफुल्लित

पुलिस के अनुसार किराणा दुकानदार चुन्नीलाल पुत्र हरकाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तब एक शख्स चेहरे पर रूमाल बांधे दिखने के साथ वह दुकान के ताले तोडकऱ अंदर घुसते दिखा है। उसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews