डेढ़ माह बाद फिर से जयपुर के रास्ते चलने लगेगी मंडोर सुरफास्ट ट्रेन
- जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के कारण 29 नवंबर को बदला गया था रुट
- जयपुर,दौसा,बांदीकुई और अलवर जाने वाले यात्रियों को राहत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। डेढ़ माह बाद फिर से जयपुर के रास्ते चलने लगेगी मंडोर सुरफास्ट ट्रेन। डेढ़ माह तक बदले मार्ग से चल रही मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन मंगलवार से पुनः अपने निर्धारित मार्ग से चलना प्रारंभ हो जाएगी। इससे जयपुर-दौसा- बांदीकुई और अलवर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें – एमडीएम अस्पताल में सीबीसी मशीन भेंट
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट सहित कुछ अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था वह मंगलवार से आवागमन में अपने पूर्व निर्धारित मार्ग वाया जयपुर चलने लगेगी।
उन्होंने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण के कारण ट्रेन 22996/22995, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपर फास्ट का 29 नवंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक 46 ट्रिप के लिए आवागमन में मार्ग बदला गया था जिसके तहत ट्रेन जयपुर-दौसा- बांदीकुई व अलवर नहीं जा रही थी। अब मंगलवार से ट्रेन निर्धारित मार्ग से चलने लगेगी।
मालाणी एक्सप्रेस भी हुई बहाल
उपरोक्त कार्य की वजह से ट्रेन 20487/20488,बाड़मेर-दिल्ली- बाड़मेर मालाणी सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक भी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग जयपुर के रास्ते बाड़मेर से दिल्ली चलना प्रारंभ हो गई है।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन का पिछले वर्ष 29 नवंबर से 13 ट्रिप के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया था।