advocates-take-out-vehicle-rally

अधिवक्ताओं ने निकाली वाहन रैली

  • अधिवक्ता जुगराज चौहान हत्याकांड
  • एमजीएच मोर्चरी पर किया प्रदर्शन
  • पांचवे दिन भी नहीं उठाया शव
  • आज तीसरे दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

जोधपुर,अधिवक्ता जुगराज चौहान हत्याकांड में मुआवजा,सरकारी नौकरी एवं अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून के लिए जोधपुर में आज भी अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा। दोपहर में अधिवक्ताओं ने विशाल वाहन रैली निकली और जोरदार प्रदर्शन किया। वाहन रैली बाद में एमजीएच मोर्चरी के बाहर पहुंची और वहां पर धरना देने के साथ खूब शोर शराबे के साथ विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आज फिर अपनी मांगों को दोहराते हुए राज्य सरकार से जल्द सुनवाई को कहा। अन्यथा अनिश्चितकाल तक हड़ताल की चेतावनी दी है। इनका जोधपुर बंद का भी जल्द आह्वान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- नई सड़क और एमजीएच मोर्चरी के बाहर वकीलों का जोरदार प्रदर्शन

इधर अधिवक्ताओं की वाहन रैली को लेकर पुलिस ने माकूब बंदोबस्त करते यातायात को डायवर्ट कर दिया। जिससे कई वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ा। अधिवक्ता शनिवार से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री जोधपुर आए तब उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया गया था। मगर वे बिना आश्वासन दिए चले गए। इसके बाद अधिवक्ता लामबद्ध हो गए और मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा कर डाली।

माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में मोहल्ला वाला बास निवासी अधिवक्ता जुगराज चौहान की शनिवार की देर शाम को जमीन विवाद के चलते हत्या की गई थी। उन्हें हत्यारों ने बेरहमी से मार डाला था। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जो अभी पुलिस अभिरक्षा में हैं। हत्यारे गिरफ्तार किए जाने के बावजूद अब अधिवक्ता और उसके परिजन शव को नहीं उठा रहे हैं। वे एक करोड़ मुआवजा,सरकारी नौकरी सहित अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल की मांग कर रहे है।

ये भी पढ़ें- खाना बनाने की बात पर साथी मजदूर की हथौड़ा मार कर हत्या

अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन आज बुधवार को भी जारी रहा। दोपहर में अधिवक्ताओं ने पुराना न्यायालय परिसर से होते हुए महामंदिर,पावटा चौराहा,सोजती गेट से होते हुए एमजीएच मोर्चरी तक विशाल वाहन रैली निकाली। बाद में रैली यहां पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन में बदल गई। जहां कई अधिवक्ताओं ने रैली सभा को संबोधित किया। मंगलवार को पुलिस,जिला प्रशासन और अधिवक्ताओं के साथ शाम तक वार्ता चली थी मगर मांगों पर सहमति नहीं बनने पर अधिवक्ता जुगराज चौहान का शव आज भी नहीं उठाया जा सका। शव पिछले पांच दिनों से एमजीएच की मोर्चरी में रखा हुआ है। अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार फिलहाल जारी है। प्रदेश भर में इसको लेकर अब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदेश भर के अधिवक्तागण न्यायिक कार्य बहिष्कार पर जा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews