कैफे की आड़ में चल रहे दो हुक्का बार पर कार्रवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),कैफे की आड़ में चल रहे दो हुक्का बार पर कार्रवाई।बासनी पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे दो हुक्काबारों पर कार्रवाई की और संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया। बासनी थाने के एसआई सुरेश कुमार ने फाइनल ऑप्शन कैफे एल्कोबेक्स रोड पर कैफे की आड़ में चल रहे हुक्काबार को पकड़ा।

तिंवरी मथानिया निवासी अजुर्न मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह उक्त रोड पर ही लाटैरेजा किचन पर दबिश दी तो वहां पर भी अवैध रूप से हुक्का बार संचालन होता पाया जाने पर संचालक शेरगढ़ रायसर निवासी धनाराम के खिलाफ मामला बनाया गया। रेस्टोरेंट- कैफे से हुक्का सामग्री को जब्त किया गया।

रेलवे इलेक्ट्रानिक कार्यालय के बाहर से बोलेरो चोरी,नामजद आरोपी गिरफ्तार

जुआरियों की धरपकड़ 
सूरसागर थाने के एसआई कैलाश पंचारिया ने मावडिय़ों की घाटी सूरसागर क्षेत्र में जुआ खेल रहे संताराम पुत्र रावतराम,बींजाराम पुत्र मांगाराम,सोहन उर्फ भाभो पुत्र भट्टाराम को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 33 सौ रुपए की ताश की जोड़ी जब्त की। इसी तरह सूरसागर थाने में तैनात की हैड कांस्टेबल लीला ने रावटी रोड सूरसागर क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे सुखदेव पुत्र संताराम,सुरज पुत्र भीमाराम,बांडाराम पुत्र मांगीलाल को पकड़ा और 700 रुपए जब्त किए।