सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जोधपुर,पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों और हथियारों की तस्वीर अपलोड करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। जिला जोधपुर ग्रामीण की बाप थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो किया था, इसके बाद इन्हें पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखी जा रही है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वालों के ऊपर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। इसी के तहत पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले शिवकरण पुत्र शंकरलाल विश्नोई निवासी खिदरत और महिपाल पुत्र हनुमान राम विश्नोई निवासी कानासर पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया है। यादव ने आमजन से अपील की है कि कोई भी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करें अन्यथा उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews