अवैध हुक्का बार व अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,70 को पकड़ा

अवैध हुक्का बार व अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,70 को पकड़ा

  • संचालक सहित 12 गिरफ्तार
  • 32 हुक्के,मय 40 पाईप, चिलमें व फ़्लेवर जब्त
  • बड़ी मात्रा में बीयर बरामद
  • 70 व्यक्तियों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही

जोधपुर, शहर में चल रहे अवैध हुक्काबार के खिलाफ एसीपी ईस्ट दरजाराम के नेतृत्व में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। 70 युवकों को बार से पुलिस ने पकड़ा है। इस कार्यवाही में ईस्ट क्षेत्र के सभी थानों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध हुक्के,फ्लेवर और अवैध शराब की बरामद किया।

अवैध हुक्का बार व अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,70 को पकड़ा

पुलिस आयुक्त जोस मोहन व भुवन भूषण यादव पुलिस उपायुक्त पूर्व, भागचन्द अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व के निर्देशन में नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश पर दरजाराम एसीपी वृत पूर्व के नेतृत्व में थानाधिकारी रातानाडा मूलसिंह, बुद्धाराम थानाधिकारी पर्यटक थाना , लेखराज थानाधिकारी महामंदिर, पुलिस थाना उदयमंदिर मय जाब्ता द्वारा शनिवार रात जसवन्त सिंह फार्म हाउस के सामने पाबुपुरा रोड पर स्थित रेस्टोरेन्ट पर दबिश दी। जहाँ एक व्यक्ति बिना अनुज्ञापत्र के जवान युवको को हुक्कों का सेवन कराते मिला।

अवैध हुक्का बार व अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,70 को पकड़ा

बिना अनुज्ञा पत्र के धुम्रपान कराने पर रेस्टोरेन्ट संचालक नरेशसिंह पुत्र अमरसिंह जाति राजपूत निवासी बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामंदिर व अन्य 12 जनों को राजस्थान ध्रुमपान प्रतिषेध अधिनियम में गिरफ्तार कर मौके से 32 हुक्के मय 40 पाईप, चिलमें व फ़्लेवर जब्त किये गये। यहां हुक्कों का सेवन करने वाले कुल 70 व्यक्तियों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा रेस्टोरेंट संचालक दिलीपसिंह द्वारा बिना लाईसेंस व अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में अवैध रूप से किंगफिशर अल्ट्रा बीयर से भरी 141 बोतल,किंगफिशर प्रिमीयम की 32 बोतल, टूबोक बीयर की 29 बोतल व ब्लेण्डर मेग्यूनियम की 19 बोतल कुल 121 बीयर से भरी हुई बोतलें कार्टून में डाली हुई व सिचवेयर केन कुल 16 बरामद की गई। ये सब बिना लाइसेंस के अवैध बीयर बार चलाता पाये जाने पर दिलीप सिंह को जुर्म धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts