• कोरोना संक्रमण के बीच 420 कार्रवाइयां
  • 51 हजार की वसूली

जोधपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस ने अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई आरंभ की है। पुलिस ने शुक्रवार को ऐसी 13 कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला। दिन भर में पुलिस ने 420 कार्रवाइयां की और 51 हजार 900 रूपए जुर्माने के तौर पर वसूली की।

पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दूसरे चरण को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए।

Action against 13 people for spitting in public places

शुक्रवार को अलग अलग स्थानों पर 22 लोगों को बिना मास्क, 385 सोशल डिस्टेंट सहित 13 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर थूके जाने पर जुर्माना वसूला गया। इनसे 51 हजार 900 रूपए जुर्माना राशि के तौर पर वसूल किए गए।

बीट कांस्टेबलों ने होम क्वारेंटाइन चल रहे 234 लोगों को देखा और पालना के निर्देश दिए गए। कमिश्ररेट में 14 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त एवं गंभीर बनी है। पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।