घर में तोड़फोड़ का आरोप

जोधपुर,घर में तोड़फोड़ का आरोप। पाल रोड स्थित एक स्कूल के सामने के प्लॉट की दीवार तोडक़र घर में नुकसान पहुंचाया गया। घर में भी तोडफ़ोड़ की गई। पीडि़त ने इस बारे में नामजद महिला और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 26-27 को जोधपुर दौरे पर

देवनगर पुलिस जांच कर रही है। सिवांची गेट के अंदर सिंधियों का चौक निवासी अजय धाणदिया की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक मकान पाल रोड पर स्कूल के सामने है।

जहां पर अचला भाटी और अशोक भाटी ने दीवार तोडऩे के बाद घर में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद चला आ रहा है। मामले में जांच की जा रही है।