गांव में रेत चुराकर ले जाने का आरोप,नामजद केस दर्ज

जोधपुर,गांव में रेत चुराकर ले जाने का आरोप,नामजद केस दर्ज। शहर के निकट मथानिया स्थित नेरवा चारणान गांव में रेत चोरी कर ले जाने के संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज क रवाया गया है।
मथानिया पुलिस ने इस संबंध में अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – मुुख्यमंत्री ने ली एसएन मेडिकल कॉलेज में कलस्टर की मिटिंग

मथानिया थाने में नेरवा चारणान निवासी अश्विनी कुमार पुत्र धनसिंह चारण की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गांव से छैलसिंह और चूनाराम जाट चार डंपर रेत चोरी कर ले गए। मामला गत महिने का है। पुलिस में अब इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews