दुकान की खिड़क़ी तोड़क़र नगदी व दस्तावेज चुराने का आरोप

जोधपुर, शहर के बनाड़ स्थित राजस्थान अस्पताल के सामने एक दुकान की खिड़क़ी तोड़ऩे के साथ वहां से 15 हजार की नगदी और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले जाने के संबंध में नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। पुलिस इसमें आपसी विवाद होने की आशंका जता रही है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि बालाजी मंदिर के पीछे लक्ष्मण नगर सी रमजान का हत्था निवासी रामप्रकाश पुत्र रामसुख जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसकी एक दुकान राजस्थान अस्पताल के सामने है। जहां पर गुजरी रात को भाकरराम आदि ने दुकान की खिड़क़ी तोड़क़र प्रवेश किया और गल्ले से 15 हजार की नगदी के साथ दुकान और अन्य संबंधित जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। बनाड़ पुलिस ने बताया इनमें आपसी विवाद हो सकता है। फिलहाल प्रकरण में एएसआई गोरधनराम जांच कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews