छह माह से फरार मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,छह माह से फरार मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार। शहर की डांगियावास पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस अब पूछताछ में जुटी है।

थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि 5 जून 24 को मादक पदार्थ तस्करी का एक वांटेड मूलत: कुड़ कापरड़ा हाल वीर तेजा नगर सांगरिया स्थित तांडियों की ढाणी पशु आहार के सामने रहने वाला रामदयाल जाट पुत्र भींयाराम की तलाश की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें – 25 हजार के इनामी लूट के मास्टर माइंड को अहमदाबाद में पकड़ा

उसके आज अपने घर आने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम हैडकांस्टेबल लक्ष्मणराम,कांस्टेबल चरणसिंह,महिपाल, देवाराम एवं सुमंत की गठित कर वहां रवाना की गई। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तब उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। अब उससे मादक पदार्थ खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।