जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने बिटकाइन के नाम लाखों की ठगी क रने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। रूपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना को लेकर 19 जनवरी को परिहार नगर भदवासिया निवासी जयप्रकाश नारायण पुत्र प्रभुदयाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसके परिचित जयेश भाई के नाम से एक शख्स ने फोन कर बिटकाइन में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 15 लाख रूपए ले लिए थे। फिर बदमाश ने फोन बंद कर दिया। यह रूपए हवाला के जरिए दिए गए थे। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम में शामिल एएसआई मीठालाल, कांस्टेबल महिपाल, राकेश, जितेंद्र आदि ने मिलकर आसूचना के आधार पर शातिर पाली जिले के सेंदड़ा निवासी शाहरूख उर्फ प्रिंस उर्फ बनी कुमार उर्फ विजय सोलंकी पुत्र भंवरू काठात को गिरफ्तार किया गया है। अब उससे इस बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। रूपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।