शिक्षक से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, फलोदी पुलिस ने शिक्षक से मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि शिक्षक से मारपीट का आरोपी एका भटियान निवासी 28 वर्षीय हजुर खां पुत्र गफुर खां मुसलमान को गिरफ्तार किया गया है।
कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी पर 12 सितंबर को प्रार्थी लीलाधर मेघवाल पुत्र मगाराम मेघवाल निवासी ऐका भाटियान मोखेरी ने थाने में रिपोर्ट दी कि मैं राजकीय प्राथमिक विद्यालय इग्यानाथ की ढाणी मोखेरी में अध्यापक पद पर कार्यरत हूं। 12 सितंबर को स्कूल की 1 बजे छुट्टी होने पर घर जा रहा था, तब नेशनल हाईवे पर रास्ता रोककर हजूर खान पुत्र गफूर खां ने जाति सूचक शब्द से गाली देते हुये मुझ पर हमला कर दिया जिससे मेरी आंख नाक मुंह और सिर पर चोटें आई। मेरे चिल्लाने पर राह चलते किशन सिंह पुत्र शैतान सिंह भाटी, संतोष पुत्र रामू राम ने दौड़कर बचाया। इससे पूर्व इसके पिता गफूर खां पुत्र जोसफ खां भी स्कूल आकर जाति सूचक गालियां देकर अपमानित कर धमकी देकर गया था।
रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 361/2022 जुर्म धारा 323,341 भादस व 3(1)(एस)(आर),3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुंसधान रामकरण सिंह आरपीएस सीओ वृत फलोदी द्वारा शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी को जल्दी गिरफतार करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अखिलेश शर्मा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरण सिंह के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी राकेश ख्यालिया व टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी हजुर खां पुत्र गफुर खां मुसलमान को गिरफतार किया गया। आरोपी से घटना मे सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews