accountant-and-taxi-driver-arrested-for-stealing-peppercorns-from-cold-storage

कोल्ड स्टोरेज से कालीमिर्च के कट्टे चोरी के आरोप में मुनीम और टैक्सी चालक गिरफ्तार

जोधपुर,मंडोर मंडी में कोल्ड स्टोरेज से कालीमिर्च के लाखों के कट्टे चोरी के आरोप में पुलिस ने मुनीम और दो टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोरेज से अगस्त से लेकर नवंबर के बीच में 27 कट्टे चोरी होने पता आडिट से चला। फिलहाल पुलिस दस कट्टों के संबंध में पड़ताल कर रही है।

महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि पावटा द्वितीय पोलो में जैन धर्मशाला के पास में रहने वाले चंद्रदेव पुत्र गणपत सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह मंडोर मंडी में गणपति कोल्ड स्टोरेज आया है। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि स्टोर से कालीमिर्च के कुछ कट्टे कम है। तब सीसीटीवी फुटेज आदि जांचे गए। अगस्त से लेकर अब तक कोल्ड स्टोरेज से 27 कट्टे काली मिर्च के चोरी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- संगीत नाटक अकादमी अवार्ड एवं पुरस्कारों की घोषणा

प्रत्येक कट्टे में 30 किलो कालीमिर्च आती है। कालीमिर्च की अनुमानित कीमत लाखों रूपए है। रिपोर्ट में परिवादी ने अपने मुनीम, दो टैक्सी चालक इरफान एवं जाकिर पर इसका संदेह जाहिर कर केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच कर अब तीनों आरोपियों मुनीम नागौरी गेट जटिया कॉलोनी निवासी रोशनलाल पुत्र जवाहर एवं टैक्सी चालक मदेरणा कॉलोनी माता का थान निवासी जाकिर पुत्र अला बक्स एवं दरोगा चौक मदेरणा कॉलोनी निवासी आमीन खां उर्फ राजा पुत्र इकबाल खां को गिरफ्तार किया गया है। इनसे अब कालीमिर्च कट्टे बरामदगी के साथ पड़ताल जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews