Doordrishti News Logo

एसीबी ने कार से बरामद किए 7.75 लाख

मोहनगढ़ पंचायत समिति की ऑडिट जांच

जोधपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जैसलमेर टीम ने मोहनगढ़ पंचायत समिति की ऑडिट की रात से जांच आरंभ की है। टीम ने एक कार से पौने आठ लाख की नगदी को जब्त किया है। जिस पर यह जांच आरंभ की गई है। ऑडिट जांच में धांधली होने की आशंका बनी है। एसीबी को शुक्रवार की रात में गोपनीय सूचना मिली। जिस पर मोहनगढ़ पंचायत समिति की एक कार को जैसलमेर के चांधण मार्ग पर रुकवाया गया। टीम को कार की तलाशी में 7 लाख 74 हजार 500 रूपए मिले। कार में सवार अधिकारियों द्वारा सही जवाब नहीं मिलने पर उसे फिलहाल जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ जल की उपलब्धता बनाए रखना बड़ी चुनौती- शेखावत

जानकारी के अनुसार गत दिनों पंचायत समिति मोहनगढ़ की एक टीम जोधपुर ऑडिट पर आ रही थी। रात को वह वापिस मोहनगढ़ लौट रही थी। तब एसीबी को इसकी सूचना मिली। इस पर कार को रुकवाने पर उसमें नगदी मिली। कार में सवार ऑडिटर इस बारे में एसीबी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कार में तीन लोग सवार थे। एसीबी इस बारे में अनुसंधान में जुटी हुई थी और दस्तावेजों की पड़ताल कर रही थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: