अकादमी व स्कूल खेल की चयन स्पर्धा 26 से जयपुर

अकादमी व स्कूल खेल की चयन स्पर्धा 26 से जयपुर

जोधपुर, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की पालना में नवीन बालक वर्ग में हैण्डबाॅल अकादमी जैसलमेर, तीरंदाजी अकादमी डूंगरपुर एवं आवासीय खेल स्कूल जयपुर में प्रथम चरण में आठ खेलों में बास्केटबॉल,तीरंदाजी, एथेलेटिक्स,वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी,बैडमिंटन व जूडो खेल में चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है।

जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा द्वारा संचालित नवीन खेल अकादमी व खेल स्कूल जयपुर की चयन स्पर्धा 26 से 29 अक्टूबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुरमें आयोजित की जायेगी। जिसमें पंजीकरण 26 अक्टूबर को प्रातः10 बजे से किया जायेगा। उसके पश्चात चयन स्पर्धा विधिवत प्रारंभ कर दी जायेगी। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि अकादमी में चयन हेतु 1 जुलाई 2021 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 वर्ष होनी चाहिए।

आवासीय खेल स्कूल हेतु सारीरिक दक्षता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। खिलाड़ी खेल स्कूल में प्रवेश हेतु कक्षा 6 में अध्यनरत होना चाहिए, राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि अकादमी हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिछले तीन साल से लगातार पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट में खेल कौशल के आधार पर किया जायेगा और खेल अकादमी एवं खेल स्कूल के आवेदन पत्र राजस्थान क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के पते पर 24 अक्टूबर 2021 तक जमा करवाए जा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts